Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 17:57
हैदराबाद : सत्यम कंप्यूटर्स घोटाले के मुख्य आरोपी बी. रामलिंगा राजू को शनिवार को स्थानीय जेल से रिहा कर दिया गया।
रामलिंगा राजू के साथ उसके भाई बी. रामा राजू और सत्यम के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वादलामनी श्रीनिवास को भी रिहा किया गया। इन तीनों की रिहाई के साथ ही अब इस कॉरपोरेट घोटाले के सभी दस आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रामलिंगा राजू, उसके भाई बी. रामा राजू और वादलामनी श्रीनिवास को जमानत दी थी। कथित रूप से 14000 करोड़ रूपए के सत्यम कंप्यूटर्स घोटाले को देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट घोटाला माना जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 23:27