सदानंद घिरे, आपात बैठक से इनकार - Zee News हिंदी

सदानंद घिरे, आपात बैठक से इनकार



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

बेंगलुरु : कर्नाटक भाजपा में संकट और गहराने लगा है और मुख्‍यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सदानंद गौड़ा ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राज्‍य कैबिनेट में येदियुरप्‍पा के समर्थकों के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करने के लिए कदम उठाने को कहा है। वहीं, येदियुरप्पा के समर्थकों ने मुसदानंद गौड़ा को एक पत्र लिख कर राज्य के कुछ मंत्रियों के खिलाफ मिली एक लिखित शिकायत की खबर पर चर्चा करने के लिए विधायक दल की आपात बैठक बुलाने की मांग की है।वहीं, गौड़ा ने बैठक बुलाने से इनकार कर दिया है।

 

इस पत्र के बारे में गौड़ा ने स्‍वीकार किया है कि तीन पहले यह पत्र लिखा गया। हालांकि गौड़ा को इस बात का अंदाजा नहीं रहा कि इस पत्र से सियासी तूफान उठ खड़ा होगा। गौड़ा के खिलाफ प्रहार करने को सही समय इंतजार कर रहे येदियुरप्‍पा के समर्थक विधायकों ने अब मुख्‍यमंत्री से इस वि षय पर चर्चा करने के लिए आपात बैठक बुलाने की मांग की है। इस बीच, येदियुरप्‍पा के समर्थकों ने पार्टी के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व पर दबाव बढ़ाने के लिए हस्‍ताक्षर अभियान चलाया है ताकि येदियुरप्‍पा की फिर से ताजपोशी हो सके। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, 25 से ज्‍यादा विधायकों ने हस्‍ताक्षर कर दिया है।

 

वहीं, येदियुरप्पा के समर्थकों ने मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को एक पत्र लिख कर राज्य के कुछ मंत्रियों के खिलाफ मिली एक लिखित शिकायत की खबर पर चर्चा करने के लिए विधायक दल की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। इस पत्र में कहा गया है कि कन्नड़ और अंग्रेजी के प्रमुख अखबारों में ये खबर प्रकाशित हुई है कि मुख्यमंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के.एस इश्वरप्पा ने संयुक्त रूप से भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से लिखित शिकायत की है।

 

शिकायत के अनुसार कर्नाटक के कुछ मंत्रियों के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से पार्टी को हाल ही में हुए चिकमगलूर-उडुपी लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा और उन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। येदियुरप्पा ने इस पत्र को मीडिया को दिया।

First Published: Thursday, May 10, 2012, 20:40

comments powered by Disqus