Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 07:09
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बिल्थरा रोड विधानसभा सीट से सपा विधायक गोरख पासवान तथा कई अन्य लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बिल्थरा रोड से सपा विधायक गोरख पासवान समेत सात लोगों के खिलाफ रेल परिचालन को अनाधिकृत रूप से बाधित करने के आरोप में नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ कल रेलवे सुरक्षा बल के मउ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखण्ड पर बनकरा गांव के पास रेल फाटक बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पासवान के नेतृत्व में कल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बिल्थरा रोड तथा किड़िहरापुर रेलवे स्टेशनों के बीच करीब आधे घंटे तक रोके रखा था। वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद रेल यातायात सुचारु रूप से चल सका था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:39