समंदर में कुडनकुलम विरोधी प्रदर्शन आज

समंदर में कुडनकुलम विरोधी प्रदर्शन आज

मदुरै : पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के कार्यकर्ताओं ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए सोमवार को संयंत्र से करीब 500 मीटर दूर समुद्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पीएमएएनई के एक सूत्र ने बताया कि इस प्रदर्शन में मछुआरे, किसान, व्यापारी और कन्याकुमारी, तिरुनवेली और तूतीकुदी जिलों से कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 00:06

comments powered by Disqus