समुद्र के रास्ते गुजरात में दाखिल हुए 13 आतंकवादी?

समुद्र के रास्ते गुजरात में दाखिल हुए 13 आतंकवादी?

समुद्र के रास्ते गुजरात में दाखिल हुए 13 आतंकवादी?ज़ी मीडिया ब्यूरो

सूरत : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने समुद्र के रास्ते गुजरात में 13 आतंकियों के दाखिल होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईबी ने अपने अलर्ट में कहा है कि आतंकवादी वलसाड के रास्ते गुजरात में दाखिल हुए हो सकते हैं। आईबी के अलर्ट पर गुजरात पुलिस ने अपनी गश्त तेज कर दी है।

आईबी की सूचना को देखते हुए पुलिस ने समुद्री सीमा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले में घुसने के सभी छोटे-बड़े रास्तों पर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

सूचना के मुताबिक, 13 आतंकी समुद्र के रास्ते वलसाड़ जिले के तट पर उतरे हैं, और वे मुंबई के 26/11 हमले की तर्ज पर वलसाड़ या अन्य किसी शहर में व्यापक स्तर पर तबाही मचा सकते हैं। सूचना मिलने के बाद ही कंट्रोल रूम से पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया।

First Published: Saturday, August 10, 2013, 19:23

comments powered by Disqus