समुद्र में एक व्यावसायिक जलपोत में आग

समुद्र में एक व्यावसायिक जलपोत में आग

मुम्बई : मुम्बई तट से दूर समुद्र में व्यावसायिक जलपोत एम वी एम्सटर्डम ब्रिज में आग लग गयी। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि जहाज के इंजन कक्ष में आग लगी होगी लेकिन उनके पास इस बात की सूचना नहीं है कि कितना नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल के दो जहाज आईसीजीएस समुद्र प्रहरी और आईसीजीएस सुभद्रा कुमारी चौहान घटनास्थल पर भेजे गए हैं और वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:31

comments powered by Disqus