सरकार को बताने हैं रिहा होनेवालों के नाम - Zee News हिंदी

सरकार को बताने हैं रिहा होनेवालों के नाम

भुवनेश्वर: माओवादियों की ओर से दबाव के बाद अपहृत विधायक और एक इतालवी की रिहाई के बदले आठ माओवादियों तथा 19 अन्य को रिहा करने की घोषणा करने वाली ओड़िशा सरकार को गुरुवार को इन लोगों के नामों की घोषणा करनी थी जो अब तक नहीं हुई है ।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ माअवेादियों सहित इन लोगों के नामों की घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है।

 

अधिकारी ने कहा, ‘हम इस घोषणा के बाद लक्ष्मीपुर से भाजपा विधायक झिना हिकाका और इतालवी नागरिक पाउलो बोसुस्को को बंधक बनाए बैठे माओवादी समूहों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि राज्य सरकार 27 लोगों को जेलों से रिहा कर देगी ।’

 

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि माओवादी समूहों को जेल में बंद लोगों की रिहाई पर अभी जवाब देना है, सरकार को विधायक और इतालवी के अपहर्ताओं से कुछ सकारात्मक सूचना मिलने की उम्मीद है ।’

 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा था कि सरकार माओवादी समर्थक चासी मूलिया आदिवासी संघ के 15 सदस्यों, आठ वामपंथी चरमपंथियों और भाकपा माओवादी की ओड़िशा राज्य आयोजन समिति के चार लोगों को रिहा करेगी ।

 

पटनायक ने माओवादियों से फिर से अपील की थी कि वे हिकाका और बुसुस्को को रिहा कर दें और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुचाएं । हिकाका के अपहरण के लिए जिम्मेदार माओवादी की द आंध्र ओड़िशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने के लिए आज तक की समयसीमा दी है ।

 

बुसुस्को को बंधक बनाए बैठे दूसरे माओवादी संगठन ने धमकी दी है कि यदि उसे रिहा कराने के लिए कोई अभियान चलाया गया तो इतालवी को खतरा हो सकता है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 15:34

comments powered by Disqus