Last Updated: Monday, July 29, 2013, 09:50
.jpg)
बेंगलुरु : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि गौतम बुद्ध नगर की उप संभागीय मजिस्ट्रेट को खनन माफिया के दबाव में निलंबित किया गया है।
अखिलेश ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी। उन्होंने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुईं जिनसे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक फैसला करना जरूरी था। इसलिए यह फैसला (मजिस्ट्रेट के निलंबन का) किया गया। अखिलेश ने कहा कि अगर हम कोई फैसला नहीं करते तो आप (मीडिया) हमारे कुछ न करने की शिकायत करते और अगर हम फैसला करते हैं तो आप इसे कड़ा फैसला करार देते हैं।
वर्ष 2009 के बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (28 वर्ष) पिछले साल सितंबर में गौतमबुद्ध नगर की उप संभागीय मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ की गई थीं। उन्हें एक विवादित धार्मिक स्थल की दीवार गिराने की वजह से निलंबित किया गया है। दुर्गा ने जिले में अनधिकृत खनन के खिलाफ कार्रवाई का नेतृत्व किया था और गैरकानूनी तरीके से रेत की खुदाई करने वालों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक प्राथमिकियां दर्ज की थीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 09:50