Last Updated: Friday, November 9, 2012, 10:39
गंगटोक: राज्य में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोकेट्रिक फ्रंट के कथित समर्थकों ने यहां तादांगे इलाके के गैरीगांव में एक स्थानीय अंग्रेजी अखबार ‘सिक्किम नाउ’ के दफ्तर में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने आज बताया कि कथित बदमाशों ने पथराव किया और रात के करीब साढ़े दस बजे अंग्रेजी अखबार के दफ्तर के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम के महासचिव जोसेफ लेपचा ने अखबार के दफ्तर पर हुए हमले की निंदा की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 10:39