Last Updated: Monday, September 19, 2011, 03:49
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोसिक्किम: सिक्किम में रविवार को आए भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 6.8 मापी गई थी.
रविवार को आए भूकम्प में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है और करीब 150 लोग घायल हुए हैं. इस भूकम्प का केंद्र सिक्किम-नेपाल सीमा पर था.
सिक्किम के राष्ट्रीय राजमार्ग 31-ए बाधित हो जाने से सिक्किम शेष देश से कट गया है। राजमार्ग पर कम से कम आठ स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ है.
उन्होंने बताया कि 120 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग 31-ए पर कंक्रीट से बने कम से कम 25 पुल ढह गए हैं. सिक्किम सचिवालय की इमरात में भी दरारें आ गई हैं.
First Published: Monday, September 19, 2011, 10:12