Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 15:30
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में संबंधित कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि केराकत थाना क्षेत्र की थानागद्दी चौकी में तैनात सिपाही शम्भू शर्मा कल रात पड़ोस में रहने वाली 12 साल की एक लड़की को बहकाकर अपने कमरे में ले आया और उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि शर्मा के चंगुल से छूटकर घर पहुंची लड़की ने परिजनों को आपबीती सुनाई। घर के लोग लड़की को लेकर थानागद्दी पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां के प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने के बजाय आरोपी सिपाही को कहीं छिपा दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया तथा रास्ता भी जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर उग्र लोग शांत हुए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा केराकत के कोतवाल रमेश पाण्डेय, थानागद्दी चौकी के प्रभारी सदानन्द मिश्र और आरोपी पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 15:30