Last Updated: Friday, September 7, 2012, 23:28
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शुक्रवार को सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी जिसमें हमलावर के एक दोस्त सहित चार की मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर का नाम मनीष है, उसने खुद को भी गोली मार कर घायल कर लिया है। मनीष के साथ उसका एक दोस्त भी था जो गोलीबारी में मारा गया है।
पुलिस इस वारदात को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। माना जा रहा है कि कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक की प्रेमिका की शादी कही और हो जाने से दुखी था।
चश्मदीदों के मुताबिक मनीष ने अचानक घर पर हमला किया और घर के बाहर बैठी दो लड़कियों को गोली मार दी। इसके बाद वह अंदर गया और चार और लोगों को गोली मार दी। अंत में उसने खुद को भी गोली मार ली। इस वारदात में दो लड़की सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 18:08