सीएनजी पर से वैट वापस नहीं लेंगे: शीला दीक्षित

सीएनजी पर से वैट वापस नहीं लेंगे: शीला दीक्षित

सीएनजी पर से वैट वापस नहीं लेंगे: शीला दीक्षितनई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज स्पष्ट किया कि सीएनजी पर पांच प्रतिशत वैट को वापस नहीं लिया जाएगा। विपक्षी भाजपा तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस का एक वर्ग भी सीएनजी पर वैट को वापस लेने की मांग कर रहा है। सीएनजी राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों का प्रमुख ईंधन है।

दीक्षित ने कहा, हम सीएनजी पर वैट वापस नहीं लेंगे। हमने इस ईंधन पर केवल पांच प्रतिश्ता वैट लगाया है और यह उचित है। दीक्षित ने 28 मई को बजट पेश करते हुए सीएनजी पर वैट का प्रस्ताव किया था जिससे सरकारी खजाने को लगभग 110 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उन्होंने पेट्रोल के बढे दाम पर वैट को वापस लेने की घोषणा की थी। दिल्ली विधानसभा उनके बजट प्रस्तावों पर कल विचार करेगी। प्रस्तावित वैट से सीएनजी के दाम 35.45 रपये से बढ़कर 37.45 रपये प्रति किलो हो गए हैं।

वैट को वापस लेने के लिए किसी भी दबाव में नहीं आने की घोषणा करते हुए दीक्षित ने कहा, कुछ पड़ोसी राज्यों में यही वैट काफी अधिक है। सीएनजी पर वैट लगाने का अधिक वित्तीय बोझ तो खुाद सरकार पर ही पड़ेगा क्योंकि सीएनजी चालित बसों का सबसे बड़ा बेड़ा उसी का है। भाजपा के साथ साथ अनेक कांग्रेस विधायकों ने भी सीएनजी पर वैट लगाने के फैसले की आलोचना करते हुए आशंका जताई है कि इससे टेक्सी व ऑटो किराया बढ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:37

comments powered by Disqus