Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 18:10

कोलकाता : करोड़ों रूपए के शारदा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन एवं कंपनी के दो अन्य अधिकारियों को यहां विधाननगर की एक अदलात ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। शारदा ग्रुप के अध्यक्ष सेन तथा निदेशक देबजानी मुखोपाध्याय एवं अरविंद सिंह को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एच एम रहमान की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुखोपाध्याय एवं चौहान झारखंड में कंपनी का काम देखते थे।
तीनों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है। अदालत ने कहा कि यदि सेन चाहें तो वह पूछताछ के दौरान एक वकील रख सकते हैं। अदालत ने विधाननगर पुलिस कमीशनरी को भी उसके अधिकार क्षेत्र में तीनों के खिलाफ लंबित मामलों के बारे में एक सप्ताह के अंदर ब्यौरा देने को कहा।
शारदा ग्रुप द्वारा संचालित चिटफंड कंपनी में निवेश कर धन गंवाने वाले निवेशकों को राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार 500 करोड़ रुपए के राहत कोष का गठन करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आशय की घोषणा की है। बनर्जी ने इस कोष के लिए धन मुहैया कराने के लिए सिगरेट पर 10 प्रतिशत कर लगाने की भी घोषणा की।
राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से बातचीत में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, `हम अपना धन गंवाने वाले छोटे एवं मझोले निवेशकों के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत कोष का गठन करेंगे। इससे परेशान आम लोगों को मदद मिलेगी। इस कोष के लिए धन जुटाने के वास्ते हम सिगरेट पर 10 प्रतिशत कर लगाएंगे। इससे हमें 150 करोड़ रुपए की आय होगी। शेष राशि जुटाने के लिए हम अन्य संसाधनों का सहारा लेंगे।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 18:10