सुप्रीम कोर्ट जाएगी गुजरात सरकार - Zee News हिंदी

सुप्रीम कोर्ट जाएगी गुजरात सरकार

गांधीनगर : गुजरात सरकार राज्य के लोकायुक्त के रूप में आर.ए. मेहता की नियुक्ति को बरकरार रखने के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। उनकी नियुक्ति राज्यपाल कमला बेनीवाल ने की थी। गुजरात सरकार के प्रवक्ता जय नारायण व्यास ने संवाददाताओं से कहा, 'हम हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन करेंगे और इस पर कानूनी सलाह के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।'

 

व्यास ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि हमें लगता है कि हमने जो मुद्दा उठाया, वह संघीय संरचना की रक्षा और भारतीय संविधान के प्रावधानों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'यह संवैधानिक प्रावधानों से जुड़ा मुद्दा है और यदि राज्यपाल को संविधान के दायरे से बाहर जाकर काम करने की अनुमति दी जाती है तो आप इस देश में काम नहीं कर सकते, क्योंकि यहां संघीय संरचना है।' (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 16:04

comments powered by Disqus