Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 11:13

बेंगलुरु : अपने कार्यकाल में भीषण सूखे से निपटने में कथित लापरवाही पर बीएस येदियुरप्पा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने आज कहा कि दिग्गज नेता को मुद्दे पर पार्टी के भीतर चर्चा करनी चाहिए थी।
विधानसभा में दोस्त से दुश्मन बने येदियुरप्पा के हमले के एक दिन बाद उन्होंने संवाददाताओं को कहा, ‘तीन साल से ज्यादा समय तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ नेता (येदियुरप्पा) को सूखे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सदन के पटल पर यह मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 11:13