सेक्स प्रकरण में केरल के मंत्री से पूछताछ - Zee News हिंदी

सेक्स प्रकरण में केरल के मंत्री से पूछताछ



तिरुवनंतपुरम : पुलिस के एक दल ने ‘आइसक्रीम पार्लर’ सेक्स प्रकरण की फिर जांच करते हुए केरल के उद्योग मंत्री पी.के. कुंहालीकुट्टी से पूछताछ की। मंत्री के एक रिश्तेदार द्वारा उनके खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एडीजीपी विंसन एम. पाल के नेतृत्व वाले दल ने कल रात यहां मंत्री से उनके आवास पर पूछताछ की। माना जा रहा है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता कुंहालीकुट्टी ने आरोपों को खारिज किया और पुलिस से कहा कि उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने के इरादे से उनके खिलाफ ‘गैरजरूरी’ आरोप लगाए गए।

 

नब्बे के दशक के इस मामले के तहत कोझीकोड के एक आइसक्रीम पार्लर का कथित उपयोग किशोर लड़कियों के यौन उत्पीडन को छुपाने के लिए किया गया था। मंत्री का नाम कई बार उछला लेकिन उन्हें कभी आरोपी नहीं बनाया गया और अदालत ने भी उन्हें इस मामले में शामिल करने की याचिका खारिज कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 00:17

comments powered by Disqus