ऑपरेशन के बाद स्तुति से अलग की गई आराधना की मौत

स्तुति से अलग की गई आराधना की मौत

स्तुति से अलग की गई आराधना की मौतज़ी न्यूज ब्यूरो

बैतूल : मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के पाढर मिशन अस्पताल में 20 जून को जुडवा बहनों का 12 घंटे के आपरेशन के बाद अलग की गयी स्तुति की हालत में जहां सुधार हो रहा है वहीं आराधना गुरुवारको जिंदगी की जंग हार गयी और उसने गुरुवार रात नौ बज कर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली।

पाढर अस्पताल प्रबंध के अनुसार अराधना की तबियत गुरुवार सुबह से ही चिंताजनक बनी हुई थी तथा दोपहर बाद उसे दो बार दिल का दौरा भी पड़ा था जिस के बाद उस के दिल की धड़कन और सांस सामान्य से अधिक गति से चल रही थी।सूत्रों के अनुसार चिकित्सक आराधना पर लगातार निगाह रखे हुए थे लेकिन गुरुवार रात अराधना ने अंतिम सांस ली।
दूसरी तरफ स्तुति की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

गौरतलब है कि जन्म के 11 महीने बाद नन्ही स्तुति और आराधना का जुड़ा हुआ शरीर को 20 जून को बैतूल में सर्जरी के जरिए अलग-अलग किया गया था। आराधना से अलग होकर स्तुति तो तंदरुस्त है। लेकिन ऑपरेशन के बाद से ही आराधना की हालत बिगड़ने लगी थी।

First Published: Friday, July 6, 2012, 00:41

comments powered by Disqus