हंगामेदार होगा दिल्ली विधानसभा सत्र? - Zee News हिंदी

हंगामेदार होगा दिल्ली विधानसभा सत्र?



दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का पांचदिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें निजी वितरण कंपनियों को प्रोत्साहन पैकेज और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लोकायुक्त संस्था को मजबूत करने जैसे मुद्दे छाए रहने की उम्मीद है।

 

इस सत्र में विपक्षी भाजपा अवैध कालोनियों को वैध करने में अनियमितता, भ्रष्टाचार, महंगाई और सीएनजी दामों और जल कर में बढोत्तरी जैसे मुद्दे उठा सकती है। स़त्र की शुरूआत उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना के संबोधन से होगी जिसके बाद सत्र में राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने, बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन के लिए एमसीडी का तीन भागों में विभाजन और जनसुविधाओं पर चर्चा शुरू होगी।

 

सत्तारूढ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच कई मुद्दों पर बहस हो सकती है और ये दल एमसीडी चुनावों से पहले सत्र का उपयोग अभियान के रूप में कर सकते हैं। भाजपा राजधानी में लोकायुक्त संस्था को मजबूत करने की मांग करेगी और सतर्कता विभाग को लोकायुक्त के दायरे में लाने की मांग करेगी। विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि उनकी पार्टी यह भी मांग करेगी कि लोकायुक्त को जांच करने और सजा देने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 14:36

comments powered by Disqus