हत्या मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत - Zee News हिंदी

हत्या मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत



पटना : पटना हाईकोर्ट ने वर्ष 2004 के एक हत्या के मामले में पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को शुक्रवार को नियमित जमानत दे दी। वर्ष 2004 में सीवान जिला में सुरेश कुमार नामक एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश एचके श्रीवास्तव ने शहाबुद्दीन को आज नियमित जमानत दे दी।

 

सीवान जिला के भदैया थाना क्षेत्र में वर्ष 2004 में एक अज्ञात व्यक्ति ने सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

इस मामले में शहाबुद्दीन की कथित भूमिका को लेकर उन्‍हें रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने इस वर्ष की शुरुआत में निचली अदालत में एक याचिका दायर की थी। भाकपा माले के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले शहाबुद्दीन वर्तमान में सीवान जेल में बंद हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 19:43

comments powered by Disqus