हरदा में जारी है 13 दिन से जल सत्याग्रह

हरदा में जारी है 13 दिन से जल सत्याग्रह

हरदा में जारी है 13 दिन से जल सत्याग्रह हरदा: खंडवा में ओंकारेश्वर बांध की ऊंचाई कम करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह करने वालों के आगे तो मध्य प्रदेश सरकार झुक गई लेकिन हरदा में इंदिरा सागर बांध में जल स्तर कम करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे लोगों पर सरकार सख्ती करने के मूड में हैं। हरदा में बांध की ऊंचाई कम करने को लेकर 50 ग्रामीण पिछले 13 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बांध का जल स्तर 260 मीटर से नीचे रखा जाए। साथ ही बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों का पुर्नवास किया जाए।


मध्य प्रदेश सरकार ने बांध का जल स्तर 262 मीटर बढ़ा दिया था। इसके 19 गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं। मध्य प्रदेश ने खंडवा के लोगों की मांगे तो मान ली लेकिन इनको अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है। सरकार की योजना बांध के जल स्तर में 0.2 मीटर करने की है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारे लिए कोई घोषणा नहीं की है। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती हम जल सत्याग्रह जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे साथ भेदभाव कर रहे हैं।


हरदा के एसडीएम मंजूषा राय ने बताया कि हम जल सत्याग्रहियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। उनकी मांगे प्रशासनिक स्तर पर है। इसलिए हम उन्हें आश्वासन नहीं दे सकते। प्रदर्शनकारियों को चेक दे दिए गए हैं। हम उनसे विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते हैं। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध नर्मदा नदी पर बने हैं। दोनों इंदिरा सागर प्रोजेक्ट के हिस्से हैं। जल सत्याग्रही नर्मदा बचाओ आंदोलन के सहयोग से अपनी मुहिम चला रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 12:54

comments powered by Disqus