हिकाका को इस्तीफा क्यों देना चाहिए ? - Zee News हिंदी

हिकाका को इस्तीफा क्यों देना चाहिए ?

भुवनेश्वर: माओवादियों के कब्जे से विधायक झिना हिकाका की रिहाई के चार दिन बाद ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें इत्मीनान से रहने को कहा और सवाल किया कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल के इस विधायक को क्यों इस्तीफा देना चाहिए।

 

नवीन निवास में पटनायक के साथ 90 मिनट लंबी चली मुलाकात के बाद हिकाका ने संवाददाताओं को बताया, ‘बीजद अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि आप अवसादग्रस्त दिख रहे हैं और मुझे मेरे परिवार और मित्रों के साथ इत्मीनान से रहने और किसी भी चिंता से मुक्त रहने को कहा ।’

 

जब संवाददाताओं ने पटनायक ने पूछा कि माओवादियों की मांग के अनुसार क्या हिकाका को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित किसी भी व्यक्ति को दबाव में क्यों इस्तीफा देना चाहिए। मैं उसमें कतई भी विश्वास नहीं करता।’

 

माओवादियों ने हिकाका को 33 दिनों तक बंधक रखने के बाद सुरक्षित रिहा करने से पहले प्रजा अदालत में उनकी जमकर खिंचाई की थी और उनसे 15 दिनों के अंदर इस्तीफा देना को कहा था। माओवादियों ने दावा किया है कि विधायक ने उन्हें इस संबंध में लिखित आश्वासन दिया है और यह भी कहा है कि वह बीजद छोड़ देंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 08:31

comments powered by Disqus