Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 11:21
जम्मू (श्रीनगर) : हिमपात और भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में हवाई यातायात प्रभावित हुआ और 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में जवाहर सुरंग के दोनों तरफ हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
जवाहर सुरंग के पास चार इंच हिमपात हुई। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। कम दृश्यता के कारण सुबह उड़ानों के रद्द होने से श्रीनगर और देश के अन्य हिस्सों के बीच वायु संपर्क बाधित हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 16:51