हिमाचल प्रदेश कई स्थानों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

हिमाचल प्रदेश कई स्थानों पर भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

शिमला : प्रचंड तीव्रता और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश के कई इलाके सराबोर हुए जिसके कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी और तेज बारिश के कारण शिमला में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और शहर के 50 प्रतिशत से अधिक इलाकों में तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली नहीं रही।

राज्य की राजधानी में बिजली की आपूर्ति शाम आठ बजे के बाद ही की जा सकी। आंधी के कारण पेड़ जड़ों से उखड़ गए और कई जगहों पर बोडरें और होर्डिंग उखड़ गए। लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। आदिवासी इलाके के उंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की हिमपात भी हुई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 09:57

comments powered by Disqus