Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 19:12
शिमला : हिमाचल प्रदेश में कंपकपाती सर्दी का प्रकोप बना हुआ है और आदिवासी इलाकों में मौसम साफ होने के बावजूद तापमान में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा और हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।
आदिवासी पट्टी में और शिमला के रूहरू, चोपाल और दोदरा.क्वार क्षेत्रों में, लाहौल स्पीति तथा पांगी और पिन घाटियांे के कई इलाके 25 दिन से शेष प्रदेश से कटे हुए हैं वहीं किन्नौर के अनेक इलाकों में आज 23वें दिन भी बिजली नहीं है।
साफ मौसम से उंचाई वाले आदिवासी इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। किन्नौर के पूह इलाके में मालिंग डोगरी गांव में हिमस्खलन में 20 भेड़ें दबकर मर गयीं वहीं भारत.तिब्बत सीमा पर नामग्या में अनेक सेब के बगीचों को नुकसान हुआ है।
उंचाई वाले आदिवासी इलाकों में तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम से लेकर शून्य से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में प्रदेश में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 19:12