हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

हिमाचल प्रदेश में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण बुधवार को लाहौल एवं स्पिति जिले के मुख्यालय केलांग में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम सर्द रहेगा। राज्य में आगे और बर्फबारी की संभावना है। बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, `मंगलवार को बर्फबारी और तेज बारिश के बाद राज्य में न्यूनतम तापमान एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ में मौसम के खराब हालातों की वजह से अगले दो दिनों में भारी बर्फबारी के साथ बारिश होने की आशंका है।`

लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में हल्की बर्फबारी देखी गई जबकि शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित कुफरी, फागु और नरकंडा में भी अच्छी बर्फबारी हुई। बर्फ गिरने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी शिमला, मनाली और आसपास के पर्यटन स्थलों को पहुंचने लगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 15:12

comments powered by Disqus