Last Updated: Friday, August 2, 2013, 21:14
शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के चनगुट गांव में बादल फटने से 220 से ज्यादा भेंड़ और बकरियां, तीन गोशालाएं, पांच पवन चक्कियां और एक पुल का बड़ा हिस्सा बह गया। दूसरी ओर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुल बहने के कारण पांच गांवों शुफ्तो, खंजार, थिनग्रथ, उदघोत और शालिनि से सड़क संपर्क टूट गया है।
लाहौल-स्पीति उपायुक्त बी.एस. ठाकुर ने बताया कि बादल फटने से 220 मवेशी बह गए हैं। 200 मीटर सड़क और महिला मंडल के भवन सहित गौशालाएं और पवन चक्कियां भी बह गई हैं। मवेशियों का झुंड पुल पार कर रहा था तभी अचानक पानी की तेज धारा उन्हें बहा ले गयी।
उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता, राजस्व अधिकारी और बचाव दल राहत कार्य और प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत पहुंचाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुए जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। इस गांव को करीब 10 साल पहले ही इसी तरह की आपदा कर सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 21:14