हिमाचल में बर्फबारी के बाद लौटीं सर्द हवाएं

हिमाचल में बर्फबारी के बाद लौटीं सर्द हवाएं

शिमला: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में हुए ताजा हिमपात के बाद थम चुकीं सर्द हवाओं ने एक बार फिर इस राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि प्रदेश के कम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हुई है। राज्य के मौसम विभाग ने हिमपात और गरज के साथ बारिश का दौर शुक्रवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान वयक्त किया है।

अधिकारियों के मुताबिक शिमला में बारिश हुई जबकि नारकंडा सहित आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम हिमपात देखा गया।

राज्य के निचले इलाकों धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी शहरों में मध्यम बारिश के बाद तापमान में कमी आई है।

ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों में हल्का और मध्यम हिमपात देखा गया।

राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 11:44

comments powered by Disqus