हिमाचल सीएम के नाम की घोषणा करे कांग्रेस: वीरभद्र सिंह

हिमाचल सीएम के नाम की घोषणा करे कांग्रेस: वीरभद्र सिंह

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसी नेता एवं केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि जनता के लिए वैकल्पिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी को भी राज्य के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पहले से कर देनी चाहिए।

सिंह ने कहा, यद्यपि कांग्रेस में पहले से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने का रिवाज नहीं है, स्थितियों को देखते हुये यदि पार्टी पहाड़ी राज्य के उच्चस्थ पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करती है, तो यह बेहतर होगा। पांच बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने वाले सिंह से उनकी अपनी उम्मीदवारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कि हाईकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, वह उसका निर्वाह करेंगे।

केन्द्र में सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले नेता सिंह ने कहा, मैं पिछले 50 साल से पार्टी का जुझारू कार्यकर्ता हूं, और हाईकमान जिस भी कार्य में मुझे लगाएगी, मैं खुशी से उसका निर्वाह करूंगा।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश के घोषणापत्र का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस नेताओं में कुछ असंतोष भर गया था, जबकि इसमें वीरभद्र सिंह को मात्र सदस्य में रूप में नामित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 20:15

comments powered by Disqus