हैदराबाद के पुराने शहर में कर्फ्यू जारी - Zee News हिंदी

हैदराबाद के पुराने शहर में कर्फ्यू जारी

हैदराबाद:  हैदराबाद के पुराने शहर के दंगा प्रभावित इलाकों में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है लेकिन लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है।

 

पुलिस के मुताबिक साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील पुराने शहर में रातभर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। रविवार को यहां एक पूजा स्थल को कथिततौर पर अपवित्र किए जाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई थी।

 

पूर्वी क्षेत्र के मदनपेट व सईदाबाद पुलिस थाना इलाकों में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम तक स्थिति की समीक्षा के बाद कर्फ्यू में ढील दिए जाने या उसे हटाने के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा।

 

मदनपेट में एक पूजा स्थल के नजदीक एक जानवर के कुछ टुकड़े पाए जाने के बाद कुर्मागुडा में अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच सोमवार सुबह टकराव शुरू हो गया था।रविवार को हुए संघर्ष के दौरान छुरेबाजी व पत्थरबाजी में करीब 12 लोग घायल हो गए।

 

अन्य इलाकों में भी हिंसा फैलने व स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया था।
दसवीं की परीक्षा व अन्य परीक्षाएं दे रहे छात्रों को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है। पुलिस ने घोषणा की है कि छात्रों के हॉल टिकट को कर्फ्यू पास माना जाएगा और प्रत्येक छात्र के साथ एक बड़े व्यक्ति को जाने की इजाजत होगी।

 

कर्फ्यू क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। इस बीच संवेदनशील ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में पुलिस कड़ी नजर रख रही है। गश्त बढ़ा दी गई है और पूजा स्थलों के नजदीक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 11:23

comments powered by Disqus