Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 14:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की धुआंधार ओपनिंग और कमाई के नए रिकॉर्ड से रोहित शेट्टी के हौसले बुलंद है। यह सही है कि शाहरूख और दीपिका की इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कामयाबी हासिल की है क्योंकि `चेन्न्ई एक्सप्रेस` ने सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है।
लेकिन सफलता के लिए सिर्फ शाहरूख और दीपिका को ही क्रेडिट दिया जाना गलत होगा। क्योंकि रोहित शेट्टी की फिल्मों के आंकड़ों पर अगर आप गौर करे तो यह उनकी लगातार चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शुमार हुई है।
`गोलमाल 3`, `सिंघम` , `बोल बच्चन` के बाद `चेन्नई एक्सप्रेस` रोहित शेट्टी की लगातार चौथी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इन आंकड़ों के मद्देनजर यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब के राजा यकीनन रोहित शेट्टी ही हैं।
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की गिनती उन निर्देशकों में होती है जो अपनी फिल्मों के जरिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए जाते हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही चेन्नई एक्सप्रेस में इन्होंने रोमांस के साथ एक्शन का तड़का बिखेरा है हालांकि रोहित एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और इन फिल्मों को बनाने में उनका कोई सानी नहीं है।
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 12:25