200 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंची चेन्नई एक्सप्रेस

200 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंची चेन्नई एक्सप्रेस

200 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंची चेन्नई एक्सप्रेसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने सिर्फ दो हफ्तों में 181.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विट कर दी है। फिल्म ने शुक्रवार को 6.50 करोड़, शनिवार को 8.51 करोड़, रविवार को 10.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। तरण आदर्श ने अपने ट्विट में फिल्म को ब्लॉक बस्टर बताया है।

कमाई के मामले में इस फिल्म ने भारत में ही नहीं, विदेशों में भी कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान में भी यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई है

गौर हो कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाली फिल्म ईद के अवसर पर 09 अगस्त को देश भर में लगभग 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी और फिल्म अब कुछ ही दिनों में 200 करोड़ की कमाई के करीब पहुंचने वाली है।

First Published: Monday, August 19, 2013, 13:44

comments powered by Disqus