Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 16:12

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश एक साक्षात्कार के दौरान तब बिफर पड़े, जब उनसे `3जी` फिल्म में सोनल चौहन के साथ उनके 30 चुंबन दृश्यों के बारे में पूछा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म में इस तरह के सिर्फ तीन दृश्य हैं और उन्हें भी बहुत सलीके से फिल्माया गया है।
नील ने कहा,"जब आप लोग इस तरह के सवाल करते हैं तो मुझे बुरा लगता है। आप कहते हैं कि इसका संबंध दोनों के निजी समीकरण से है लेकिन कैसे? हम पर्दे पर किस तरह के समीकरण की बात कर कर सकते हैं। आप पूछ रहे हैं कि फिल्म में चुंबन के 30 दृश्य हैं, नहीं, सिर्फ तीन हैं। आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।"
जब उनको बताया गया कि फिल्म के बारे में ऐसी खबरें आई थीं, नील ने नाराज होते हुए कहा, "हम भी काफी खबरें सुनते हैं, अगर मैं आपके बारे में बकवास लिखूं तो क्या आप विश्वास करने लगेंगे? हमारे साथ भी ऐसा ही है, हमारे बारे में ऐसा बहुत कुछ लिखा जाता है, जो सही नहीं होता।"
शांतनु रे छिब्बर निर्देशित फिल्म `3जी` 15 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 16:12