Grand Masti ने सबको झुमाया, 5 दिन में कमाए 55 करोड़

Grand Masti ने सबको झुमाया, 5 दिन में कमाए 55 करोड़

Grand Masti ने सबको झुमाया, 5 दिन में कमाए 55 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: ग्रैंड मस्ती जब बीते शुक्रवार रिलीज हुई थी तब सबने इस फिल्म का ठंडा करार दिया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती ने 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यह बिजनेस सिर्फ पांच दिन का है।

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टि्वट किया, फिल्म ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ और सोमवार को 7.75, मंगलवार को 7.25 करोड़ का कलेक्शन कर नेट 55.18 करोड़ की कमाई कर ली है। डायरेक्टर इंद्रा कुमार निर्देशित, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म ग्रैंड मस्ती इसी शुक्रवार को रिलीज हुई थी। यह फिल्म "मस्ती" का सीक्वल है। फिल्म के कलेक्शन और इसकी सफलता को लेकर इसके स्टार्स बहुत खुश है।

First Published: Thursday, September 19, 2013, 14:36

comments powered by Disqus