Last Updated: Friday, September 13, 2013, 23:09
फिल्मकार इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ शुक्रवार को रुपहले पर्दे पर अवतरित हुई। यह फिल्म 2004 में आई ‘मस्ती’ की सीक्वल है। ‘ग्रैंड मस्ती’ की कहानी भी वही है जो ‘मस्ती’ की थी। ‘सेक्स कॉमेडी’ की चासनी में तैयार की गई फिल्म कहीं से नएपन का अहसास नहीं कराती। फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसकी प्रशंसा की जा सके। घिसी-पिटी कहानी, औसत एवं अश्लील संवाद फिल्म को उबाऊ बनाते हैं।