Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 15:35

मुंबई : ‘डेल्ही बेली’ फिल्म से मशहूर होने वाली सांवली सलोनी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन एचबीओ के ‘क्रिमिनल जस्टिस’ नामक सीरियल में अदाकारी करती नजर आएंगी।
39 वर्षीय जगन्नाथन ने एक पाकिस्तानी महिला सफर खान की भूमिका में होंगी जिसका बेटा एक पायलट के हत्या का आरोपी है। इस सीरियल की पटकथा ऑस्कर विजेता लेखक स्टीवन जैलैन और सह पटकथा लेखन रिचर्ड प्राइस ने किया है। इस का निर्देशन जैलैन ने ही किया है। ‘द सोपरानो’ से मशहूर हुए जेम्स गानडालफिनी और रिज अहमद भी इस सीरियल में काम करेंगे। उम्मीद है कि अक्तूबर के मध्य से बिल कैम्प और पेयमैन माओदी इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।
आपराधिक नाटक पर आधारित ‘क्रिमिनल जस्टिस’ की कहानी न्यूयार्क की है जो पीटर मोफैट पर आधारित है। इस नाटक को बेहतरीन कहानी और बेहतरीन पटकथा के लिए बाफ्टा पुरस्कार, रॉयल टेलीविजन सोसाइटी अवार्ड और इंटरनेशनल एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपनी भूमिका के बारे में जगन्नाथन ने बताया कि अब तक मैंने जितना काम किया है उसमें यह सबसे अच्छी पटकथा लगती है। ट्यूनिशिया में जन्म लेने वाली भारतीय अभिनेत्री जगन्नाथन इस समय न्यूयार्क और मुंबई के बीच आती-जाती रहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 15:35