NRI से शादी की खबरें मनगढंत : असिन--Asin denies reports of marriage with NRI

NRI से शादी की खबरें मनगढंत : असिन

NRI से शादी की खबरें मनगढंत : असिनमुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) से शादी रचाने वाली हैं। असिन ने कहा कि यह किसी की मनगढंत कहानी है।

उनके प्रवक्ता ने कहा कि इन अटकलों में कोई सत्यता नहीं है कि असिन अमेरिका के एक नागरिक से शादी करने वाली हैं। असिन की शादी को लेकर जानकारी किसी की मनगढंत कहानी है और इस पर गौर नहीं किया जाना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि असिन ने अमेरिका की यात्रा की थी और वह परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गई थीं। लास एंजिलिस के दौरे पर वह अपने परिवार के साथ मौजूद थीं। उम्मीद है कि इससे अटकलों पर विराम लगेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 17:11

comments powered by Disqus