अक्षय करेंगे फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

अक्षय करेंगे फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

अक्षय करेंगे फिल्म महोत्सव का उद्घाटन पणजी : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अगले महीने होने वाले 43वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) का उद्घाटन करेंगे। एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के उपाध्यक्ष विष्णु वाघ ने मंगलवार को कहा, हमने इस पर अभी अभी अंतिम निर्णय लिया है। इस वर्ष अक्षय कुमार आईएफएफआई का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस पर अपनी सहमति दे दी है।

पणजी में 10 दिनों तक चलने वाले इफ्फी का उद्घाटन 20 नवम्बर को होगा।

वाघ ने कहा कि इस बार इफ्फी का उद्घाटन पहले की तरह बंद कमरे में न होकर प्रकृति के बीच होगा।

उन्होंने कहा, इस बार यह और भी शानदार होगा जिसमें 1000 आमंत्रित लोगों के अलावा 2500 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। गोवा सरकार इस आयोजन पर नौ करोड़ रुपये खर्च करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 18:33

comments powered by Disqus