Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 15:48

मुंबई : आगामी फिल्म ‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ की शूटिंग के लिए ओमान की यात्रा करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को उस जगह से प्यार हो गया है और वह वहां एक अन्य फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं।
अक्षय ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने वहां बहुत मस्ती की। मैं वहां शूटिंग के लिए गया था लेकिन मुझे लगा कि जैसे मैं छुट्टियां बिता रहा था। मैं अपनी एक और आगामी फिल्म के लिए वहां जा रहा हूं जिसके बारे में मैं बाद में बताउंगा। मुझे लगता है कि लोगों को वहां घूमने जाना चाहिए।
‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी कहा, यह खूबसूरत जगह है। मैं चार दिन वहां रही लेकिन इतने कम समय में ही मुझे इस जगह से इतना प्यार हो गया है कि यह छुट्टियां मनाने के लिए मेरी पसंदीदा जगह बन गई है। मिलन लुथरिया की फिल्म ‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 15:48