Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 12:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: फिल्म `जोकर` में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म का प्रमोशन नहीं करना महंगा पड़ सकता है। खबर है कि फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने अक्षय से नुकसान की क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजे की मांग की है।
गौरतलब है कि फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है। ऐसे में फिल्म निर्माता ने इसके लिए अक्षय कुमार को जिम्मेदार बताया है। उनका मानना है कि अक्षय ने फिल्म को प्रमोट नहीं किया जिसके चलते फिल्म को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में भरपाई के रूप में अक्षय को हर्जाना भरना पड़ सकता है।
वहीं फिल्म विशेषज्ञ का मानना है कि मुख्य अभिनेता का फिल्म प्रमोशन करना फिल्म का हिस्सा होता है लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने न होने पर हीरो को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
First Published: Saturday, September 15, 2012, 12:24