Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 13:50
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार खुद को देसी मानते हुए गर्व महसूस करते हैं और उनका मानना है कि लोग उन्हें इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह जड़ों से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा, मुझे देसी होने पर गर्व है। मैं दिल्ली का देसी युवक हूं और अपनी जड़ों से जुड़ा होने पर मुझे गर्व है। मेरे प्रशंसक मुझे उनकी भाषा बोलने के चलते पसंद करते हैं वे मुझसे इसलिए जुड़ाव महसूस करते हैं क्योंकि मैं उन्हें उनकी जड़ों की याद दिलाता हूं। अभिनेता को यह स्वीकार करने में भी कोई गुरेज नहीं है कि हिंदी बोलने में वह अधिक सहज हैं। अक्षय कुमार को फिल्म ‘देसी ब्वायज’ में जॉन अब्राहम के साथ देखा जा सकेगा।
उन्होंने कहा, आखिरकार हम हिंदी फिल्मी सितारे हैं। हम अपनी रोजी रोटी बॉलीवुड से कमाते हैं। मैं अंग्रेजी बोलने में असहज हूं। मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक मुझे पर्दे पर संवाद बोलते हुए पसंद करते हैं और वे हिंदी में होते हैं। अक्षय ने कहा, वह भाषा क्यों बोली जाए जिसमें आप सहज नहीं हैं। ‘देसी ब्वायेज’ में उनके साथ चित्रांगदा सिंह और दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है और इसे 25 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 19:20