अक्षय कुमार समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

अक्षय कुमार समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

अक्षय कुमार समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज अजमेर : अजमेर की सिविल लाइंस पुलिस ने अदालत के आदेश पर फिल्म ‘माइ गाड’ के अभिनेता अक्षय कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजमेर की स्थानीय अदालत के आदेश पर फिल्म ‘माइ गाड’ के निर्माता उमेश शुक्ला, अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल, अभिनेत्री अश्वनी और अजमेर के एक छविगृह प्रबंधक के खिलाफ तीन नवम्बर को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 298 के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि मोहन लाल और शशि प्रकाश ने अदालत में इस्तगासा पेश कर कहा कि फिल्म ‘माइ गाड’ धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है और संस्कृति को प्रतिकूल दर्शा रही है। अदालत ने सुनवाई के बाद सिविल लाइंस पुलिस को फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेताओं और सिनेमाघर के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 18:52

comments powered by Disqus