अक्षय ने कॉमेडी से जानबूझकर तौबा की थी

अक्षय ने एक्शन से जानबूझकर तौबा की थी

मुंबई: फिल्म राउडी से एक्शन फिल्मों में सात साल बाद वापसी कर रहे अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने एक्शन फिल्में इसलिये बंद कर दी थीं क्योंकि लोग उनको हास्य फिल्मों में ज्यादा पसंद करने लगे थे। अक्षय तभी वापसी कर रहे हैं जब एक्शन फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं।

एक साक्षात्कार में अक्षय ने बताया, ‘मुझे बीच में कई प्रस्ताव मिले थे पर उन्हें स्वीकार नहीं किया। मैं ऐसी फिल्मों से ब्रेक भी लेना चाहता था। मैंने 14-15 सालों तक एक्शन फिल्मों में अभिनय किया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को हास्य फिल्में पसंद थीं इसलिये मैंने उनमें अभिनय किया। हम उत्पाद की तरह हैं जो भी लोगों को पसंद आता है हम उनके लिये वही लाते हैं। अब लोग मुझे एक्शन फिल्मों में देखना चाहते हैं तो मैं वह कर रहा हूं।’’

खिलाड़ी कुमार ने 90 के दशक में अपने शुरुआती करियर में ‘खिलाड़ी’, ‘वक्त हमारा है’, ‘मोहरा’, ‘सुहाग’, ‘ऐलान’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने राह बदली और फिर दिल तो पागल है, धड़कन, हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, हे बेबी, वेलकम, सिंग इस किंग, हाउसफुल, एक रिश्ता जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

अक्षय ने कहा, ‘ ऐसा नहीं है कि यदि आपने दर्जनों कॉमेडी फिल्में की हैं तो सिर्फ आपको ही यह विधा आती हो। कॉमेडी, एक्शन, हॉरर, ड्रामा यह सभी फिल्मों की विधायें हैं।’ उनके हिसाब से एक्शन फिल्मों में भी बदलाव आया है और वह इसमें नई चीजें सीख रहे हैं।


अक्षय के अनुसार, ‘ रोडी राठौड़ से बेहतर वापसी नहीं हो सकती थी। यह प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित अनूठी एक्शन फिल्म है। मैंने ऐसा एक्शन कभी नहीं किया है। मैंनें ज्यादातर मार्शल आर्ट पर आधारित एक्शन किया है।’ एक जून को पर्दे पर आ रही ‘राउडी राठौड़’ के प्रोमो दिखाये जाने के बाद लोगों ने दबंग और इस फिल्म में समानातायें ढूंढी। इस पर अक्षय कुमार का कहना है कि यह अच्छी बात है कि हमारी फिल्म का एक सुपरहिट फिल्म के साथ नाम जोड़ जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 14:52

comments powered by Disqus