Last Updated: Monday, November 5, 2012, 16:38

लाहौर: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों को विशेष सौगात दिया है। अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के प्रोमोशन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तानी प्रशंसकों से बात की। यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज होगी।
इस एक्शन स्टार ने बातचीत के दौरान प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब दिए। अक्षय ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में फिल्म के प्रीमियर पर काम कर रहा हूं। मैं यहां आने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्मों के लिए पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण बाजार बन गया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दी। इस वीडियो चैट कॉन्फ्रेंस का मूल उद्देश्य मीडिया के माध्यम से ज्यादा लोगों से संपर्क करना था।’
एक प्रश्न के जवाब में अक्षय ने कहा कि वे पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना पसंद करेंगे।
अपनी लाहौर यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा ‘कोई दस साल पहले मैं वहां गया था। मैं लाहौरी खाने को कभी नहीं भूल सकता जो बहुत स्वादिष्ट और लजीज था।’
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में ‘खिलाड़ी 786’ का गाना लॉन्च हुआ। अक्षय ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की अपेक्षा संगीत की अच्छी समझ है और इसी कारण पाकिस्तानी गायक और संगीतकार बहुत प्रतिभावान हैं।
कई बॉलीवुड कलाकारों के पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में प्रशंसक हैं। पाकिस्तान में अमूमन कई भारतीय फिल्मों की रिलीज से पहले ही उनकी पाइरेटेड सीडी वहां उपलब्ध होती है। वर्ष 2006 में पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के स्क्रीनिंग पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया था जो चार दशक से चला आ रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 16:38