सलमान के साथ फिल्म करना चाहूंगा : आमिर|Aamir Khan

अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर सलमान के साथ फिल्म करूंगा: आमिर खान

अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर सलमान के साथ फिल्म करूंगा: आमिर खानमुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि सही स्क्रिप्ट मिलने पर वह सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहेंगे। दोनों कलाकार एक साथ फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में नजर आए थे और इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

‘तलाश’ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के मौके पर आमिर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं सलमान के साथ काम करना पंसद करूंगा। अंदाज अपना अपना मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आता है। यदि कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मुझे फिल्म करने में खुशी होगी।’

आमिर इस समय राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पी.के.’ की शूटिंग कर रहे हैं। अभिनेता की फिल्म ‘धूम 3’ क्रिसमस के समय प्रदर्शित होगी। इसके अलावा आमिर ‘सत्यमेव जयते’ के दूसरे संस्करण में भी व्यस्त हैं।

आमिर ने कहा, ‘मुझे किस तरह की फिल्म करनी है, मैं इसके बारे में पहले निर्णय नहीं करता। मैं फिल्म की पूरी कहानी पढ़ता हूं फिर देखता हूं कि उसमें कुछ खास है कि नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 15:05

comments powered by Disqus