अब अक्षय कुमार की कीमत 50 करोड़! - Zee News हिंदी

अब अक्षय कुमार की कीमत 50 करोड़!



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: खिलाड़ी कुमार के नाम से बॉलीवुड में मशहूर अक्षय कुमार की जान की कीमत 50 करोड़! जी हां दरअसल अक्षय कुमार की नई फिल्म राउडी राठौड़ में उन्होंने काफी खतरनाक स्टंट सीन किए हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि प्रभुदेवा की इस फिल्म में अक्षय कुमार ने खतरनाक स्टंट सीन के दौरान अपने बीमा कराए जाने की मांग की। उनके इस मांग के आगे फिल्म निर्माताओं को झुकना पड़ा और अक्षय के इन खतरनाक स्टंट सीन के बदले उनका 50 करोड़ का बीमा कराया गया।

 

एक अखबार के साथ बातचीत में इस फिल्म से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि इस फिल्म में खतरनाक एक्शन सींस थे लेकिन अक्षय कुमार भी खतरनाक एक्शन स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। लिहाजा प्रभुदेवा ने जब राउडी राठौड़ की स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई तो उन्होंने तमाम एक्शन सींस के बावजूद फिल्म में काम करने की हामी भर दी। लेकिन हम जानते है कि अक्षय ऐसे प्रोफेशनल है जो स्टंट सीन के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते है लिहाजा हम सबने उनके लिए 50 करोड़ का बीमा करवाया। उन्होंने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि अक्षय ने फिल्म के मुताबिक सभी एक्शन सींस को शानदार ढंग से किया और शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई। हम इस बात से बेहद खुश है कि सबकुछ ठीक से निपट गया।

 

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौड़ में सोनाक्षी सिन्हा की भी भूमिका है। फिल्म के प्रोमो को देखकर यह लगता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सींस की भरमार होगी। यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में एक्शन किंग कहलाने वाले अक्षय कुमार का नया रूप इस फिल्म में लोगों को देखने को मिलेगा।

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 00:28

comments powered by Disqus