Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 22:48

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार केटी पेरी को हाल ही में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब सरेआम उनकी बिकिनी सरक गयी।
‘एस शोबिज’ के मुताबिक, बिकनी सरक जाने की वजह से केटी की पीठ की तरफ कमर से उपर का हिस्सा बेपर्दा हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह वाकया पेश आया उस वक्त केटी कैलिफोर्निया के सैन डाइमाज में वॉटर स्लाइड के मजे ले रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 17:37