अब समाज सेवा करेंगी लेडी गागा - Zee News हिंदी

अब समाज सेवा करेंगी लेडी गागा



लॉस एंजिल्‍स : पॉप स्टार लेडी गागा टीवी दिग्गज ओप्रा विनफ्रे के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं। बिलबोर्ड की खबर के मुताबिक, गागा और ओप्रा दुनिया भर में मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ‘बॉर्न दिस वे’ नाम की एक संस्था की शुरुआत करने वाली हैं। आने वाली 29 फरवरी को शुरू की जाने वाली इस संस्था का मकसद समाज सेवा होगा।

 

गागा और ओप्रा की यह संस्था शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के गुर भी सिखाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 14:15

comments powered by Disqus