Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 21:18
कोलंबियाई पॉप स्टार और नृत्यांगना शकीरा अपने काम से जुड़े मसलों पर अपने पुरुष मित्र गेरार्ड पीक की सहमति लेना नहीं भूलतीं, लेकिन इस नियम में इजाफा करते हुए उन्होंने इस बार गायिका रिहाना के साथ गीत `कांट रिमेंबर टू फॉरगेट` में काम के लिए पीक की अनुमति मांगी। वेबसाइट `पीपुल डॉट काम` के अनुसार, "गीत के वीडियो में दोनों गायिकाएं सिगार पीते हुए एक-दूसरे को प्यार से सहलाती दिख रही हैं।"