अभिनेता आमिर खान `औरत` बनकर क्या गुल खिलाएंगे!-Aamir Khan to play a woman, yet again!

अभिनेता आमिर खान `औरत` बनकर क्या गुल खिलाएंगे!

अभिनेता आमिर खान `औरत`  बनकर क्या गुल खिलाएंगे!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान एक बार फिर औरत का किरदार निभाएंगे। खबर है कि आमिर खान एक बार फिर महिला का रूप धारण कर लोगों को चौंकाएंगे।

खबरों के मुताबिक आमिर खान एक एड के लिए महिला बने हैं। जाने माने मेक-अप मैन मिकी कांट्रेक्टर ने आमिर को औरत का ऐसा नया रूप दिया कि पहचानना ही मुश्किल हो गया कि वह आमिर ही हैं।

हालांकि यह आमिर के लिए पहला मौका नहीं होगा। इससे पहले भी कई बार औरत का किरदार निभा चुके है। जिनमें एक उनका कोका कोला का विज्ञापन था जिसमें वह महिला बन चुके है।

ऐड के आलावा आमिर खान ने फिल्म बाजी में महिला के कपडों में एक आइटम नंबर भी किया था। ये फनी गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था। साथ ही आमिर खान टाटा स्काई के ऐड भी महिला के रूप में नजर आए थे। इस ऐड से भी आमिर ने खूब वाहवाही बटोरी थी।

First Published: Thursday, March 21, 2013, 13:13

comments powered by Disqus